November 15, 2024

न्यूज नालंदा – शातिर ने कई अन्नदाता के साथ किया ठगी , जानें मामला ….

0

राज – 7903735887 

हिलसा प्रखंड में सक्रिय साइबर फ्रॉड अन्नदाता से ठगी कर रहे हैं। करीब 250 किसानों से क्षेत्र में 70 लाख की ठगी कर ली गई। बैंक ग्राहकों के खाते से फर्जी तरीके से रुपए की निकासी की गई। यह ठगी सरकारी योजनाओं के लाभ दिलाने के नाम पर की गई। आरोप वसुधा केंद्र के संचालक पर लगा है। आरोपित दुकान बंदकर फरार हो गया है। हिलसा थानाघ्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।

कुर्मिया बिगहा गांव के अजीत कुमार ने बताया कि बभनवरुई गांव का मुकेश कुमार इन्दौत में वसुधा केन्द्र चलाता है। जुलाई महीने के पहले सप्ताह में वह गांव पहुंचा। उसने लोगों से कहा कि अपने खाते की केवाईसी करा लें। केवाईसी नहीं कराने वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। इसके बाद लोग उसके सेंटर पर पहुंचे और उसने लोगों का अंगूठा लिया। 29 जुलाई की शाम उनके मोबाइल पर 10 हजार रुपये खाते से निकालने का मैसेज आया। 30 जुलाई को भी 10 हजार निकाले गये। सोमवार को बैंक पहुंचे तब पता चला कि खाते से तीन बार रुपये निकाले गये हैं। मामले की जानकारी होते ही खाता चेक कराने के लिए लोगों का हुजूम बैंकों में जुटने लगा। इधर, दुकान बंद कर फरार हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed