• November 20, 2025 7:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – त्वरित कार्रवाई से धराया एटीएम बदलने वाला शातिर…

ByReporter Pranay Raj

Jun 13, 2021

राज – 7903735887 

सदर डीएसपी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई कर नगर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदल नागरिकों के खून-पसीने की कमाई गायब करने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश को अम्बेर मोड़ से पकड़ा गया।

गिरफ्तार बदमाश गया जिला के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मदारडीह गांव निवासी मधुसुदन प्रसाद सिंह का पुत्र पंकज कुमार है। बदमाश के पास से उपरौरा निवासी विनोद कुमार से बदला एटीएम कार्ड व निकासी किया 14 हजार नगदी बरामद हुआ। शातिर का कुछ सहयोगी फरार होने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। कार्रवाई टीम में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे।

डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि खंदकर एक्सीस बैंक के एटीएम सेंटर से रुपया निकासी कर रहे युवक का कार्ड बदमाश ने बदल लिया। रुपया निकासी के दौरान मशीन ऑपरेट में सहयोग का झांसा दे, बदमाश ने कार्ड बदला। इसके बाद बदमाश अम्बेर चौक के समीप के दो एटीएम सेंटर से 14 हजार रुपए की निकासी की। सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। त्वरित कार्रवाई कर बदमाश को पकड़ा गया। शातिर पर नगद थाना में 6 केस दर्ज है।