• November 20, 2025 5:33 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – 6.51 लाख नगदी व हथियार-कारतूस संग शातिर गिरफ्तार, जाने करतूत…

ByReporter Pranay Raj

Feb 13, 2024

राज – 7903735887 

जिले की साइबर थाना पुलिस ने कृषि योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा देकर पर धरती पुत्रों से ठगी करने वाले शातिर साइबर ठग को नवादा जिला के टाउन थाना क्षेत्र के गोनवा गांव से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश कतरीसराय थाना क्षेत्र के कतरीडीह निवासी भूषण सिंह का पुत्र शशिकांत कुमार है।

साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी ज्योति शंकर ने बताया कि 26 अक्टूबर 2023 को साइबर थाना में कृषि योजनाओं के लाभ दिलाने के नाम पर ठगी का मामला कुछ किसानों द्वारा दर्ज कराया गया था। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि कई ऐसे लोग हैं जिनसे इस तरह की ठगी की गई है। फ्रॉडो के खिलाफ नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर भी शिकायत की गई थी। गुप्त सूचना और तकनीकी अनुसंधान के क्रम में आरोपी को नवादा जिले के गोनावा स्थित अर्धनिर्मित मकान से गिरफ्तार किया गया है।

बदमाश के पास से 6 लाख 51 हजार रुपए, 15 मोबाइल, कई बैंक के डेविड कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किया गया। साथ ही इसके घर की तलाशी लेने पर एक कट्टा और 10 कारतूस बरामद हुआ। इस मामले में स्थानीय थाना में अलग से मामला दर्ज कराया गया है। बदमाश 2012 में भी ठगी के मामले में जेल जा चुका है। 2021 से दुबारा कृषि योजनाओं के नाम पर ठगी कर रहा था।