राज – 9334160742
चार माह बाद बुधवार से विजवनपर रेलवे ओबरब्रीज से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। आरओबी निर्माण को लेकर वाहनों के आवागमन को सितंबर 2024 से कन्वर्ट कर दिया गया था। झारखंड की ओर जाने वाले वाहनों को बदले हुए मार्ग से गुजरना पड़ रहा था। हालांकि, अभी फोरलेन के टू-लेन को ही गाड़ियों की आवाजाही के लिए खोला गया है। कार्य एजेंसी गावर कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि आरओबी पर टू-लेन से ही वाहनों का आवागमन होगा। जनवरी के अंत तक दूसरे टू-लेन को चालू किया जाएगा। बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन जनवरी 2024 में पूर्ण रूप से चालू जायेगा।

