November 15, 2024

न्यूज नालंदा – खुलासा: वाहन मालिक निकला खलासी का हत्यारा, जानें कारण..

0

राज – 7903735887

राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई कर पावापुरी ओपी पुलिस ने ट्रक खलासी हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया। वाहन मालिक हत्यारा निकला। शनिवार को ओपी पुलिस ने पटना-रांची रोड किनारे झाड़ी से शव बरामद की थी। वाहन मालिक मौत का कारण दुर्घटना बता रहा था। जबकि, मृतक के शरीर पर बने जख्मों के निशान हत्या की गवाही दे रहे थे। मृतक झारखंड के बोकारो जिला के चास के वीर कुंवर संह कॉलनी निवासी छोटू कुमार था। मृतक के परिजनों से पूछताछ व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस खलासी के हत्या के आरोप में मोतिहारी के लाखोउड़ा थाना क्षेत्र निवासी आरोपित धुरल यादव को बोकारो के चास जोधाडीह मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल नुकीला रॉड भी बरामद कर लिया गया।

ओपी प्रभारी शकुंतला कुमारी ने बताया कि मृतक ट्रक पर खलासी का काम करता था। बोकारो के चास से एलवेस्टर लोड कर ट्रक मालिक घुरल यादव के साथ वह मोतिहारी माल उतारने जा रहा था। इसी क्रम मे ट्रक मालिक घुरल यादव ने चोरसुआ गांव के समीप छोटू कुमार यादव की हत्या कर उसकी लाश को सड़क किनारे फेंक दिया था। सिर पर धारदार नुकीली रॉड से प्रहार कर खलासी को मौत के घाट उतारा गया था।

दुर्घटना साबित करने का किया प्रयास

हत्या के बाद हत्यारे ने अपने ट्रक को लगभग 1 किलोमीटर आगे ले जाकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया। घटनास्थल पहुंचकर वाहन मालिक ने ग्रामीणों को बताया कि खलासी को किसी अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौत हाे गई। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

प्रेम-प्रसंग की खुन्नस में वारदात

ओपी प्रभारी ने बताया कि ट्रक मालिक घुरल यादव के बेटी के साथ मृतक छोटू कुमार यादव के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। इसी खुन्नस में वाहन मालिक ने खलासी को मौत के घाट उतारा। मालिक के वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं था। इस कारण छोटू को वह ट्रक चलाने अपने साथ लाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed