न्यूज नालंदा – लूटकांड में राजगीर पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा, कारण जान हो जायेगें दंग …
राज – 7903735887
लूटकांड में राजगीर पुलिस की जांच यूटर्न लेते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। कथित पीड़ित चालक समेत तीन लोगों को लूटी रकम के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी कार्रवाई की जानकारी दी।
डीएसपी ने बताया कि 12 दिसंबर को जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया गांव निवासी परमेश्वर साव का पुत्र जितेंद्र कुमार के द्वारा थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई गई थी। चालक ने बताया था कि उसे गिरियक राजगीर रोड में विशेश्वर नगर के पास अपाची सवार 3 बदमाशों के द्वारा उसकी गाड़ी रुकवा कर पिस्टल का भय दिखाते हुए मालिक के द्वारा सामान लाने के लिए दिए गए 1 लाख 72000 रुपए के साथ मोबाइल की लूट कर ली गई है।
जिसके आधार पर राजगीर थाना में कांड दर्ज करते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चालक जितेंद्र कुमार के गतिविधि को संदिग्ध पाया गया जब चालक से पूछताछ की गई तो वह अपना बयान बार-बार बदलने लगा कड़ाई से पूछताछ के क्रम में चालक ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए लूटे गए पैसे के संदर्भ में बताया कि पैसे उसके साथी के पास है।
चालक की निशानदेही पर पुलिस ने छापेमारी कर जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडिया गांव में छापेमारी कर सुरेश कोड़ा के पुत्र अनिल कोड़ा के पास से 1 लाख 22 हजार और लूट की मोबाइल जबकि टेंगहड़ा गाँव निवासी नंदलाल दास का पुत्र मुकेश दास के पास से 50 हजार रुपए बरामद किया गया। चालक जितेंद्र कुमार के द्वारा झूठी कहानी बना कर धोखाधड़ी कर मालिक के पैसे को गबन करने और पुलिस को गुमराह कर झूठा मुकदमा दर्ज कराने और अपराधिक षड्यंत्र के लिए तीनों अपराधियों के विरुद्ध राजगीर थाना में अलग से कांड दर्ज कर न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया।
क्या-क्या हुआ बरामद
कांड में लूटा गया 1 लाख 72000 नगद, लूटा हुआ मोबाइल फोन 01, अन्य 02 मोबाइल।
कौन-कौन हुआ गिरफ्तार
जमुई जिला के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी परमेश्वर शाह का पुत्र जितेंद्र कुमार, नैड़िया निवासी सुरेश कोड़ा का पुत्र अनिल कोड़ा एवं टेंगहड़ा गांव निवासी नंदलाल दास का पुत्र मुकेश दास।
छापेमारी टीम के अधिकारी
डीएसपी प्रदीप कुमार,थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर मोहम्मद मुस्ताक,दरोगा ज्ञान रंजन, प्रभाकर कुमार झा एवं अन्य पुलिसकर्मी।