• November 20, 2025 6:13 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अकीदत के साथ उर्स शुरू, डीएम-एसपी ने की चादरपोशी…

ByReporter Pranay Raj

Apr 15, 2024

राज – 7903735887 

शहर के बड़ीदरगाह स्थित महान सूफी संत बाबा हजरत शेख शर्फुद्दीन अहमद यहिया मनेरी रहमतुल्ला अलैह के आस्ताने पर लगने वाला पांच दिवसीय सालाना उर्स सोमवार से शुरू हो गया।

रवायत के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से अनुमंडल कार्यालय और पुलिस प्रशासन की ओर से बिहार थाना से सादगी के साथ चादर जुलूस निकाला गया। डीएम शशांक शुभंकर, एसपी अशोक मिश्रा समेत अन्य अधिकारियों ने बाबा के मजार पर चादरपोशी कर जिले की अमन की दुआ मांगी।

उर्स मेला में भारी संख्या में देसी-विदेशी जायरिन पहुंचते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए व्यापक इतेजाम किया गया है। भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं। मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के खेल तमाशे भी लगाए गए हैं। इस मौके पर एसडीएम अभिषेक पलासिया, डीएसपी नुरुल हक, बीडीओ अंजन दत्ता , नगर थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह , सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि कुमार , लहेरी थाना रंजीत कुमार रजक व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।