न्यूज नालंदा – इंटर छात्र की सड़क पर लाश रख आगजनी करते हुए हंगामा, जानें घटना…
सूरज- 7903735887
हिलसा थाना क्षेत्र के पश्चिमी बाईपास में एक दिन पहले ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार इंटर छात्र जख्मी हो गया था। जख्मी की मौत मंगलवार को इलाज के दौरान पटना में हो गई। मृतक हिलसा के अलीपुर गांव निवासी मुन्ना प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र काजू कुमार है।
मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा व स्पीड ब्रेकर निर्माण की की मांग करते हुए चिकसौरा मोड़ के समीप आगजनी कर जाम लगा दिया। लोग शव को सड़क पर रखकर हंगामा कर रहे थे। हंगामा की सूचना पाकर सीओ सोनू कुमार, थानाध्यक्ष गुलाम सरवर दलबल के साथ पहुंच गए। प्रशासनिक आधिकारी ने पारिवारिक लाभ योजना का मुआवजा उपलब्ध कराया। तब दो घंटे बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ।
युवक सोमवार को साइकिल से कोचिंग जा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। मृतक चार भाइयों में बड़ा था। छह माह पहले उसके मंझले भाई अश्वनी की करंट से जान चली गई थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि वाहन जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया।