न्यूज नालंदा – 120 घरों को तोड़ने के प्रयास पर हंगामा-रोड़ेबाजी, जानें मामला…
राज – 7903735887
सदर एसडीओ हाईकोर्ट के आदेश पर दंडाधिकारियों, डीएसपी, चार थानाध्यक्ष व भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ बुधवार को रहुई के शिवनंदन नगर गांव, सरकारी भूमि पर बने 120 पक्के मकानों को ध्वस्त कराने पहुंचे। जहां सैकड़ाें की संख्या में ग्रामीण प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा करने लगे। हंगामा के दौरान भीड़ में शामिल कुछ शरारती तत्वों ने वाहनों पर रोड़ेबाजी कर दी। जिससे जेसीबी का शीशा टूट गया। सुरक्षा बलों ने किसी तरह भीड़ को तितर बितर किया। हालांकि, अधिकारियों ने बल प्रयोग का आदेश नहीं दिया। हंगामा के दौरान कुछ महिलाओं की भीषण गर्मी से तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को घर खाली कर, उपलब्ध कराए भूमि में शिफ्ट होने का समय दिया गया है। समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन जबरन घरों को खाली कराएगी। इस अल्टीमेट के साथ अधिकारी लौट गए। पुलिस रोड़ेबाजी की घटना से इंकार कर रही है। हालांकि, जेसीबी चालक ने बताया कि उपद्रवियों ने जमकर रोड़ेबाजी की।
अधिकारियों के काफिले में सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी, रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि, बेना थानाध्यक्ष, भागन बिगहा ओपी प्रभारी जितेंद्र कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे।
एसडीओ अभिषेक पलासिया ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने गई थी। अतिक्रमणकारी भूमिहीन हैं। इस कारण अतिक्रमण हटाने में बल प्रयोग नहीं किया गया। सभी को दूसरी जगह भूमि उपलब्ध करा दी गई है। जहां वे लोग शिफ्ट नहीं हुए हैं। समय सीमा के अंदर अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगी।