• November 20, 2025 8:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो की मौत के बाद सड़क पर हंगामा, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 11, 2023

सूरज- 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के बिहारशरीफ-परबलपुर मार्ग के गुफापर गांव के पास शनिवार की सुबह सड़क पर लाश रख, ग्रामीणों ने मुआवजा व कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। नूरसराय थाना क्षेत्र के गोलापुर गांव के समीप शुक्रवार को ऑटो की टक्कर से युवक जख्मी हो गया था। जिसकी मौत इलाज के दौरान अस्पताल में देर रात हो गई। मृतक दीपनगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी रामजतन प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार पेंटिंग का काम करता था। दीपनगर थाना पुलिस आक्रोशितों को कार्रवाई व मुआवजा का आश्वासन दे शांत कराई। तब करीब घंटे भर बाद जाम हटा। पुलिस शव को मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री है। इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों में कोहराम मचा था। नूरसराय थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह नूरसराय थाना अंतर्गत रतनपुरा गांव के समीप शनिवार की रात ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। जबकि, नाती समेत दो सवार जख्मी हो गया। मृतक बाराखुर्द निवासी सत्यनारायण चौधरी हैं। जख्मी नाती जीतू कुमार और रतनपुरा निवासी नंदे पासवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधेड़ ट्रैक्टर से धान कुटाई मशीन रतनपुरा गांव ले जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।