• November 20, 2025 6:44 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – राह तक रही पत्नी को मिली पति के मौत की खबर के बाद एनएच पर हंगामा, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 26, 2023

आनंद – 7903735887 

सोहसराय थाना क्षेत्र के एनएच 20 पर सोहडीह के समीप बस ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे मौके पर युवक की मौत हो गई। हादसे में बाइक, बस में फंस कर काफी दूर तक घिसटती चली गई।

मृतक मानपुर थाना क्षेत्र के मजीदपुर-इटौरा गांव निवासी स्व. विलास पासवान का 28 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार है। आपात सेवा 112 की गाड़ी जख्मी हालत में युवक को सदर अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गुस्साए परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को लेकर 17 नम्बर पहुंच गए। जहां शव को एनएच 20 पर रखकर जाम लगा लोग हंगामा करने लगे। जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ अंजन दत्ता एवं सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुँचे और परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दे जाम हटाया।
भाई कुणाल पासवान ने बताया कि अनूप अपनी पत्नी को लाने के लिए सोमवार की सुबह नूरसराय थाना क्षेत्र के मेयार गांव मौसी के घर जा रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। पत्नी, पति के आने का इंतेजार कर रही थी। उसी दौरान उन्हें पति के मौत की खबर मिली।

बीडीओ अंजन दत्ता ने बताया कि तत्काल 20 हजार की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। मृतक मजदूरी का काम करता था।श्रम संसाधन विभाग से भी 1 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, आपदा के तहत भी मुआवजा मिलेगा।