• November 20, 2025 4:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – श्रम कल्याण मैदान में हंगामा : कार्यक्रम में तोड़ी कुसियां, केस दर्ज…

ByReporter Pranay Raj

Oct 16, 2025

राज  – 9334160742 

निर्दलीय प्रत्याशी मेयर पति मनोज कुमार तांती का नामांकन सभा गुरुवार को श्रमकल्याण केंद्र के मैदान में आयोजित हुआ था। जहां भोजपुरी गायग रोशन रोही के गाने पर भीड़ बेकाबू होकर हंगामा करने लगी। युवाओं की भीड़ गायक से मिलने के लिए मंच की ओर बढ़ रहे थे। उसी दौरान धक्कामुक्की होने से भगदड़ मच गई। जिसके बाद बेकाबू युवाओं की भीड़ कुर्सियां तोड़ने लगी। मौजूद पुलिस कर्मी हगामा शांत कराने का प्रयास कर रहे थे। बलों की संख्या कम रहने के कारण हंगामा पर काबू करने में देरी हो रही थी। तब अतिरिक्त बलों को बुलाया गया। सुरक्षा बलों ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा शांत कराया।

सदर डीएसपी नूरुल हक ने बताया कि अमित कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी से जनसभा की अनुमति ली थी। अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किया गया। जिसके आलोक में एफएसटी मजिस्ट्रेट ने बिहार थाना में केस दर्ज कराया है। जिसामें आयोजक अमित कुमार को आरोपित किया गया है।