• November 20, 2025 5:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चालक का शव मिलने पर सड़क जामकर हंगामा, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Dec 26, 2023

राज – 7903735887 

सिलाव थाना क्षेत्र के नहरपर के समीप सड़क किनारे अल सुबह चालक का शव मिलने। जिसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर जाम लगा दिया। मुआवजा के आश्वासन पर दो घंटे बाद जाम हटा। मृतक सिलाव थाना क्षेत्र के रामनगर गांव निवासी स्व.जयराम प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है। वह प्राइवेट स्कूल का बस चलाता था ।

परिवार ने बताया कि नहर किनारे गिरे युवक पर लोगों की नजर पड़ी तो मौत का पता चला। जिसके बाद घर वालों को इस बात की सूचना दी गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन मौत की जांच व मुआवजा की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया।

जाम की खबर पाकर बीडीओ उदय कुमार, सीओ शंभू मंडल, थानाध्यक्ष राकेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रावधान के तहत मुआवजा व मौत के जांच के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। थानायक्ष ने बताया कि मृतक के शरीपर जख्मों का निशान है। ठंड से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्ट रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।