न्यूज नालंदा – दो की गई जान, अधेड़ की मौत हो हत्या बता आगजनी कर हंगामा…
आशीष – 7903735887
हिलसा थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के पास स्कॉर्पियो की टक्कर अधेड़ की मौत हो गई। मृतक पूनाडीह गांव निवासी बुन्देल प्रसाद के 50 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार सिंह हैं। गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने घटना को सुनियोजित तरीके से हत्या बता, हंगामा करने लगें। हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर भीड़ आगजनी करते हुए लाश रख हंगामा कर रही थी। लोग हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने और मुआवजा की मांग कर रहे थे। सूचना पर एसडीओ सुधीर कुमार, सीओ सोनू कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गुलाम सरबर दलबल के साथ पहुंच गए।
सीओ ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक आश्रित को उपलब्ध कराकर प्रावधान के तहत अन्य मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। तब करीब तीन घंटे बाद हंगामा शांत हुआ। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। परिवार ने बताया कि अधेड़ पैदल बाजार जा रहे थे। उसी दौरान सुनियोजित योजना के तहत स्कॉर्पियो से कुचलकर उनकी हत्या की गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस जांचोपरांत अग्रेतर कार्रवाई करेगी।
इसी तरह नूरसराय थाना अंतर्गत रसलपुर गांव के पास बुधवार की शाम ऑटो की टक्कर से बाइक सवार बच्चे की मौत हो गई। जबकि, दो लोग जख्मी हो गए। मृतक नूरसराय के दुरुआरा गांव निवासी संतोष रविदास का 12 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार है। अपने परिजनों के साथ बच्चा एकंगरसराय से गांव लौट रहा था। उसी दौरान घटना हुई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि ऑटो जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।