• July 3, 2025 9:54 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मौत के बाद हंगामा, पुलिस पर रोड़ेबाजी…

ByReporter Pranay Raj

Jan 29, 2022

राज -7903735887 

भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के पचासा मोड़ के पास एनएच 20 पर शनिवार की शाम हाइवा से कुचलकर महिला की मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीण चालक को पकड़ उसकी पिटाई करने लगे। पहुंची पुलिस ने चालक को भीड़ के कब्जे से चालक को बचाने का प्रयास किया तो उग्र भीड़ रोड़ेबाजी करने लगी। हथियार दिखा पुलिस चालक को बचाने में सफल हुई। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए आगजनी करते हुए एनएच 20 को जाम कर दिया। हंगामा की सूचना पाकर चार थानों की पुलिस दलबल के साथ पहुंच गई। पदाधिकारी सड़क जाम हटाने के प्रयास में जुटे हैं। मृतका पचासा गांव निवासी गणेश रविदास की 55 वर्षीया पत्नी उर्मिला देवी है।

विधि-व्यवस्था डीएसपी रौशन कुमार गुप्ता ने बताया कि मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची है। पदाधिकारी सड़क जाम हटाने में जुटे हैं।