• November 20, 2025 6:02 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पूर्व सांसद व उनके पुत्र की प्रतिमा का अनावरण…

ByReporter Pranay Raj

Sep 23, 2024

राजा – 9334160742 

बिहारशरीफ के बबूरबन्ना मोहल्ला स्थित स्मृति वाटिका में पूर्व सांसद विजय कुमार यादव और उनके दिवंगत पुत्र बल्लव कुमार यादव की प्रतिमा का सांसद कौशलेंद्र कुमार द्वारा अनावरण किया गया।
सांसद ने कहा कि स्व. विजय कुमार यादव गरीबों के नेता थे। यही कारण है कि वे 2 बार विधायक और 3 बार सांसद रह चुके हैं। जबकि 1961 से 2023 तक वरिष्ट अधिवक्ता और यूनियन लीडर भी रहे हैं। जबकि उनके पुत्र दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक का अधिकारी थे। इस मौके पर पूर्व एमएलसी राजू यादव, धर्मशीला कुमारी, डॉ. अजय कुमार, मो अरशद समेत अन्य लोग मौजूद थे।