• November 20, 2025 6:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिला पत्रकार संघ : एकजुट हो दिखाए ताकत, बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा….

ByReporter Pranay Raj

Oct 8, 2023

सौरभ – 7903735887 

बिहारशरीफ शहर के आईएमए हॉल में रविवार को जिला पत्रकार संघ की बैठक हुई। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से पत्रकार शामिल हुए। वक्ताओं ने पत्रकारों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण माहौल में एकजुटता से ही समस्याओं से निपटा जा सका है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कमलकिशोर प्रसाद ने की।

मुख्य संरक्षक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि जिले के सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाने के लिए संघ का गठन किया गया। काफी कम समय में ही सभी प्रखंडों के पत्रकार इससे जुड़ गये हैं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता तलवार की धार पर चलने के समान है। कई बार अपराधियों व पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों का कोपभाजन बनना पड़ता है। ऐसी स्थिति में संघ पत्रकारों के हितों के लिए संघर्ष कर रहा है। संरक्षक मंडल के सदस्य रमाशंकर कुमार ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए पत्रकारों की एकजुटता जरुरी है। सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि संघ पत्रकारों की सभी समस्याओं को निदान करेगा। जिला सचिव राजीव प्रसाद सिंह ने कहा कि पत्रकारों के मान-सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। मौके पर जियाउद्दीन, अजीत कमार केशरी, अशोक कुमार पांडेय, अनिल कुमार, मुरलीधर प्रसाद, आफताब, विनोद कुमार, तालिब, सूरसेन, निसार अंसारी, प्रमोद झा, अनुज कुमार, पप्पू, पिंकी कुमारी, रवि ज्योति, जितेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे।