November 15, 2024

न्यूज नालंदा -स्मार्ट सिटी के तहत शहर के इन सरकारी स्कूल के भवनों को होगा कायाकल्प….

0

राज की रिपोर्ट 9334160742 

स्मार्ट सिटी के तहत शहर डेवलपमेंट के साथ-साथ एबीडी क्षेत्र में आने वाले सरकारी स्कूलों को भी जिर्णोद्धार किया जाना है। इसके लिए 31 स्कूलों को चिन्हीत किया गया है जिसपर 6 करोड़ खर्च किया जाना है। जिसमें 4 स्कूलों का डीपीआर तैयार कर लिया गया है। इसके जिर्णोद्धार पर करीब 36 लाख खर्च किए जाएंगे। इन स्कलों में भवन मरम्मती के साथ-साथ शौचालय, पेयजल आदि आधारभूत संरचनाओं को दुरूस्त किया जाएगा। सीईओ सौरभ जोरवाल ने बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत शहर को व्यवस्थित करने के साथ-साथ कुछ सरकारी भवनों व कार्यालयों को भी डेवलप करने की योजना है। जिसमें स्कूल भी शामिल है। इसके लिए शिक्षा विभाग से सभी स्कूलों की सूची उपलब्ध करा ली गई है। जिसमें 135 स्कूल शामिल है। लेकिन स्मार्ट सिटी के तहत एबीडी इलाके में आने वाले स्कूलों को ही डेवलप किया जाना है। जिसमें 31 स्कूल आते हैं। इन स्कूलों के भवन से जुड़ी आधरभुत संरचनाओं को विकसीत करने के लिए 6 करोड़ खर्च किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed