न्यूज नालंदा -अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप- भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से हरा ,फाइनल में पहुंचा….
अमित की रिपोर्ट ( 9334160742 )
क्रिकेट के मैदान में सिनीयर के साथ जूनियर टीम भी झंडे गाड़ रही है। मंगलवार को दक्षिण अफ्रिका में पुराने प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। मैच में भारत ने पाक को 10 विकेट से रौंदकर शान से फाइनल का टिकट कटा लिया। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने नाबाद शतक ठोकते हुए छक्का लगाकर जीत दिलायी। उन्हें मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। दूसरे ओपनर दिव्यांश सक्सेना भी अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे। अब फाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला दूसरे सेमिफाइनल के विजेता न्यूजीलैंड या बांग्लादेश के साथ होगा। भारत के कप्तान प्रियम गर्ग ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जाहिर किया है।
पहले बल्लेबाजी का फैसला पड़ा उल्टा:-
पाक कप्तान रोहैल नजीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन उनका यह फैसला उल्टा पड़ गया। पूरी टीम 43.1 ओवर में 172 रन बनाकर ढेर हो गयी। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर पाक के हौंसले पस्त कर दिये। पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान रोहैल नजीर ने 62 रन और हैदर अली ने 56 रन की पारी खेली, जबकि मोहम्मद हारिस ने 21 रन का योगदान दिया। इनके अलावा बाकी के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। भारत की ओर से सुशांत मिश्रा को 3, कार्तिक त्यागी और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट, यशस्वी जायसवाल और अथर्व को एक-एक विकेट मिला।
आसान जीत के साथ फाइनल में पहुंचा भारत:-
लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना ने भारतीय पारी की सधी हुई शुरुआत दी। 173 रन का पीछा करते हुए दोनों ही बल्लेबाजों ने 22 ओवर में शतकीय साझेदारी निभाई। दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का आसानी से सामना करते हुए बिना विकेट खोये जीत हासिल कर ली। यशस्वी ने 113 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के के साथ 105 रन बनाये। दिव्यांश भी 99 गेंदों पर 6 चौके के साथ नाबाद 59 रन बनाये। अब भारत 9 फरवरी को खिताब के लिए न्यूजीलैंड या बांग्लादेश से भिड़ेगा।