• November 20, 2025 6:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अनियंत्रित कार सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलटी, चालक…

ByReporter Pranay Raj

May 22, 2024

हरि ओम – 7903735877 

हरनौत थाना क्षेत्र के वीरकुवर सिंह चौक के पास बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर एक कार गड्ढे में पलट गई। घटना में चालक बाल-बाल बचा। नागरिकों ने बताया कि तेज गति से एक कार हरनौत रेलवे स्टेशन की ओर से कल्याण बिगहा रोड की तरफ जा रही थी। उसी दौरान अनियंत्रित हो सड़क किनारे गड्‌ढ़े में पलट गई।

थानाध्यक्ष अबू तालिब अंसारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद गश्ती पुलिस मौके पर गई थी। चालक बाल-बाल बच गया। कागजी कार्यवाही के बाद वाहन को उसके मालिक के हवाले कर दिया गया।