• November 20, 2025 7:26 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क हादसे में चाचा-भतीजे की मौत , जानें हादसा ….

ByReporter Pranay Raj

Feb 17, 2022

सौरभ – 7903735887 

बिन्द थाना क्षेत्र के एसएच 78 पर सोनसिकरा गांव के पास गुरुवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत हो गयी। एक गंभीर रूप से जख्मी हैं। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। मृतक पटना जिला के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र स्थित तेजा बिगहा गांव निवासी विनोद यादव का 24 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और उसका भतीजा 13 वर्षीय रिशु कुमार है।निगराइन गांव निवासी जितेन्द्र पासवान जख्मी है।

परिजनों ने बताया कि विकास अपनी ददसास के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए रहुई थाना क्षेत्र के सोसंदी गांव आया हुआ था। गुरुवार को अपने भतीजे के साथ बिन्द बाजार जा रहा था। उसी समय निगराइन से रहुई की ओर जा रही बाइक से उसकी बाइक टकरा गयी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गये। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने तीनों को बिन्द अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है। इलाज के दौरान ही भतीजे की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया गया है। दोनों वाहनों को जब्त किया गया है।