November 15, 2024

न्यूज नालंदा – स्मार्ट शहर के घरों को स्मार्ट बनाने आ गया अल्ट्राफेश मॉडलर किचन, जानें खासियत ….

0

राज – 7903735887 

बिहार शरीफ के रांची रोड में प्रेस्टीज कंपनी के अल्ट्राफ्रेश मॉडलर किचन शो रूम का शुभारंभ किया गया | शो रूम का उद्घाटन  शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ श्याम नारायण प्रसाद  द्वारा किया गया। बिहार शरीफ का यह पहला शोरूम है। जहां किचन, वार्डरोब एवं टीवी यूनिट को सजाया एवं संवारा जा सकता है। डाॅ. प्रसाद ने कहा कि इस सिस्टम से कम जगह में भी बेहतर किचेन तैयार कर सकते हैं। यह शहरवासियों के लिए नया तौफा है। संचालक महेश लोहानी ने बताया कि कुछ घरों में जगह के आभाव में तो कुछ में जगह होते हुए भी किचेन व्यवस्थित नहीं बन पाता है। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए इस सिस्टम को लाया गया है। किचन, वार्डरोब आपके जरूरत और जगह के हिसाब एवं बजट के हिसाब से कंपनी के द्वारा अच्छा से अच्छा मोडल बेहतर डिजाइन में बनबा सकते हैं। रंजीत कुमार ने कहा कि प्रेस्टीज 25 सालों से ग्राहकों के बीच अपनी विश्वसनीयता बनाए हुए हैं। ऐसे में उनके पास किचन के लिए 500 मॉडल उपलब्ध है। जो बड़े-बड़े शहरों में किचेन का मॉडल देखते हैं वह अब यहां भी बनवा सकते हैं। जो काफी किफायती, मजबूत व आकर्षक होगा। इस माैके पर परमेश्वर महतो, वार्ड पार्षद संजय आजाद, दिलीप कुमार, अशोक कुमार ,दीपक कुमार , मो राकिब के अलावे कई लोग मौजूद थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed