• November 20, 2025 6:34 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – स्मार्ट सिटी: नाला निर्माण के दौरान दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त…

ByReporter Pranay Raj

May 12, 2024

राजा – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के नदी मोड़ के पास एक दो मंजिला मकान में रविवार को दारार आ गई। गृहस्वामी आरोप लगा रहे हैं कि स्मार्ट सिटी के तहत नाला निर्माण कराया जा रहा है। जेसीबी से खुदाई के दौरान मकान में दारार आ गई। जिससे मकान एक तरफ झुक गया। सूचना पाकर एहतियातन पुलिस मौके पर पहुंच गई। मकान के समीप बैरिकेटिंग कर दिया गया है।

मकान मालिक होम्योपैथिक डॉक्टर मुर्तजा खान के दामाद पप्पू ने बताया कि एक साल पूर्व मकान का निर्माण हुआ था। नाला निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई कराई जा रही थी। उन्होंने चालक को एक फिट दूर हटकर खुदाई करने को कहा। मगर चालक नहीं माना। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया।