न्यूज नालंदा – हाइवे की सुरक्षा पुख्ता, दो अत्याधुनिक एनएच गश्ती वाहन तैनात…
राज – 9334160742
पुलिस एनएच और एसएच की सुरक्षा पुख्ता करने में जुटी है। राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती परियोजना के तहत हाइवे की निगरानी के लिए आत्याधुनिक सुविधाओं से लैस दो हाइवे गश्ती वाहन को तैनात किया गया। आईसीसीसी भवन परिसर से ट्रैफिक डीएसपी खुर्शीद आलम ने हरी झंडी दिखाकर वाहनों को रवाना किया।
डीएसपी ने बताया कि एक वाहन का हरनौत, बेना, भागन बिगहा, दीपनगर, पावापुरी और गिरियक हाइवे की निगरानी करेगी। जबकि, दूसरी वाहन चंडी, नगरनौसा, नूरसराय, बिंद, सरमेरा के हाइवे पर रहेगी। वाहन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। जो हाइवे पर स्पीड नियंत्रण पर नजर रखेगी। इसमें फोर डी स्पीड रडार के साथ एविडेंसयुक्त कैमरा लगा है। ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर कैमरा ऑटोमेटिक चालान काटेगा। वाहन में गैस कटर मशीन, ट्रैफिक कोण, स्ट्रेचर समेत अन्य सुविधा उपलब्ध है। आपात स्थिति में वाहन सवार पुलिसकर्मी यात्रियों को मदद पहुंचायेंगे।
वरीय अधिकारी ने बताया कि हाइवे गश्ती वाहन विभिन्न कार्य करेगा। जाम का निवारण, ट्रैफिक नियंत्रण, नियमों का पालन कराना, स्पीड पर नियंत्रण, नियमों का पालन करा दुर्घटना रोकना, दुर्घटना होने पर आपात व चिकित्सकीय सहायता, वाहन खराब होने पर समुचित सहायता, हाइवे पर भयमुक्त यात्रा का अहसास कराना।