November 15, 2024

न्यूज नालंदा – गाइडलाइन का पालन नहीं करने वाले दो दुकानदार गिरफ़्तार , जानें कैसा रहा शहर का नजारा …..

0

राज – 7903735887 

कोरोना वायरस बढ़ते प्रकोप  के साथ मौत का आंकड़ा भी डराने लगा है। बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे। सरकार के आदेश के अनुसार शाम चार बजे हर हाल में दुकानें बंद कर देनी थी। वाबजूद इसके कई जगहों पर दुकानें तय समय के बाद भी खुले रहें |  कई जगहों पर पुलिस पदाधिकारी सड़क पर उतर कर दुकानें बंद करते दिखे । दिन भर लोगों से गुलजार रहने वाला बिहारशरीफ का पुलपर , आलमगंज , रामचंद्रपुर , सोहसराय ,अस्पताल चौक पर चार बजे के बाद सन्नाटा पसरने लगा । सभी दुकानों के शटर डाउन हो गए। दुकानें बंद होते ही आते जाते लोग भी घरों की ओर रवाना होते दिखे। हालांकि, चौक के पास सब्जी व फल की दुकानों पर कुछ लोग खड़े थे। संध्या पांच बजे तक भरावपर, सोहसराय मोड़ व अन्य जगहों पर ठेला पर लोगों की थोड़ी भीड़ दिखी। जबकि, दुकानों के शटर डाउन थे। हालांकि बंद के दौरान कई जगह फुटपाथी दुकानदार पुलिस कर्मियों से उलझते दिखे | सोहसराय करुणाबाग के समीप फुटपाथ पर सब्जी बेच रही महिलाओं ने यहाँ तक कह दिया कि अगर रोजी रोटी पर आफत आया तो आंदोलन से से भी बाज नहीं आयेगें | उनलोगों का आरोप है कि इस भीषण गर्मी में  लोग दिन में खरीदारी नहीं करने नहीं निकलते हैं | और शाम 4 बजे ही बंद करने का आदेश दे दिया गया है | इससे हमारे रोजी रोटी पर बहुत असर पडेगा | जबकि 4 बजे के बाद कागजी मोहल्ला स्थित दयाल स्वीट्स की दुकान खुला रहने की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष स्वयं दल बल के साथ पहुंचकर दुकान को बंद कराया | वहीं दीपनगर थानाध्यक्ष द्वारा भी एक दुकानदार पर कार्रवाई की गयी है | जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने लोगों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि सख्ती बहुत जरुरी है | अगर कोई भी व्यक्ति गाइडलाइन का उलंघन करते पकड़े जायेगें उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी |

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed