• November 20, 2025 7:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -राइफल के साथ दो स्कॉर्पियो सवार गिरफ्तार, जानें बदमाशों की योजना…

ByReporter Pranay Raj

Mar 30, 2023

आशीष – 7903735887 

राजगीर डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर बेन थाना पुलिस बुधवार को स्कॉर्पियो से राइफल बरामद करते हुए, दो सवारों काे गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार लोगों में इसलामपुर थाना क्षेत्र के मेढ़ीमठ निवासी राजबल्लम प्रसाद का पुत्र संजीत कुमार और दहौड़ बिगहा निवासी स्व. रामवरण प्रसाद का पुत्र मनोज कुमार है।

डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अप्रिय घटना को अंजाम देने बेन आ रहा है। जिसके बाद पुलिस अमिया बिगहा-बुल्ला बिगहा के पास वाहनों की जांच करने लगी। उसी दौरान तलाशी लेने पर स्कॉर्पियो के बीच वाली सीट के नीचे से राइफल मिली। छापेमारी टीम में बेन थानाध्यक्ष पवन कुमार, जमादार विरक्षण राम, होमगार्ड राजाराम प्रसाद, शैलेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार शामिल थे।