राज – 7903735887
एकंगरसराय थाना पुलिस ने लूटी सीएनजी ऑटो बरामद करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी हिलसा थाना क्षेत्र के पकड़िया बिगहा गांव निवासी जय प्रसाद का पुत्र रौशन कुमार और राहुल कुमार है।
लुटेरों की निशानदेही पर लूटी ऑटो, दो मोबाइल जिसमें एक लूट का, घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद हुआ। गिरफ्तार से पूछताछ के आधार पर पुलिस घटना में शामिल अन्य बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
हिलसा डीएसपी-2 गोपाल कृष्ण ने बताया कि 23 जून को एकंगरसराय के जहानाबाद रोड में झुलन साव का पुत्र राहुल कुमार अपनी सीएनजी ऑटो लगाए थे। जहां से दो बदमाश ऑटो रिजर्व कर औंगारी ले गया। रास्ते में एक अन्य ब बदमाश ऑटो में सवार हुआ। इसके बाद चालक को मारपीट कर मोबाइल, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 110 रुपया नगदी और ऑटो लूटकर तीनों भड़रापोखर की ओर फरार हो गया। तकनीक का इस्तेमाल कर दो लुटेरों को पकड़ा गया। फरार दो विधि विरूद्ध किशोरों की तलाश में पुलिस जुटी है।
छापेमारी टीम में एकंगरसराय इंस्पेक्टर श्रीकांत कुमार, इसलामपुर इंस्पेक्टर सम्राट दीपक, एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा, दारोगा प्रभाकर कुमार झा, ओम किशोर सिंह, प्रशिक्षु दारोगा कंचन कुमारी, चंदा कुमारी और सोनजीत तिवारी शामिल थे।

