• November 20, 2025 6:17 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिछावन के नीचे मिला दो राइफल-कट्‌टा व कारतूस, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Apr 19, 2024

डायमंड – 7903735887 

मानपुर थाना की पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि चुनाव को लेकर सूचना संकलन कर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सूचना मिली कि मानपुर थाना क्षेत्र के गोंगड़ीपर गांव का विकास कुमार उर्फ बटोरन हथियारों की तस्करी करता है। सूचना के आधार पर उसके घर की घेराबंदी कर तलाशी ली गयी। उसके कमरे में एक देसी कट्टा, दो देसी राइफल, 19 कारतूस व एक खोखा बरामद किया गया। हथियार-कारतूस तसकर के बिछावन के नीचे से बरामद हुआ। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी टीम में थानेदार सुमन कुमार, संतोष कुमार सुमन आदि शामिल थे।