• November 20, 2025 5:09 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दुर्घटना में बुजुर्ग समेत दो की मौत, जानें  घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 20, 2025

राज – 9334160742 

गिरियक थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज पर शनिवार को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक नवादा जिला के नरहट निवासी भिखारी यादव के 35 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार हैं।
परिवार ने बताया कि युवक बाइक पर सवार बिहारशरीफ से नवादा लौट रहा था। उसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे युवक की मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर, उसे परिवार के हवाले कर दिया गया। अग्रेतर कार्रवाई जारी है।
इसी तरह बिहार थाना क्षेत्र के कटरापर मोहल्ला में शनिवार को ई रिक्शा पलटने से सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक पक्की तालाब निवासी बताए जा रहे हैं। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। मोहल्ले वासियों ने बताया कि खस्ताहाल सड़क होने के कारण हादसा हुआ।