राज – 9334160742
वेना थाना क्षेत्र के बाजार इलाके में गति अवरोध पार करने में बाइक सवार महिला की सड़क पर गिरकर मौत हो गई। मृतका पटना जिला के बाढ़ थाना क्षेत्र के स्व. मथुरा यादव की 70 वर्षीया पत्नी रतनी देवी थीं। मृतका के पौत्र ने बताया कि दीपनगर के बियावानी से दादी को बाइक पर बिठाकर बाढ़ जा रहे थे। उसी दौरान गति अवरोध पर बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बुजुर्ग दादी की मौत सड़क पर गिरकर हो गई। थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने बतााया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी तरह राजगीर-बख्तियारपुर रेल खंड पर पतुआना गांव के समीप रविवार को एक किशोर का शव बरामद हुआ। अंदेशा है कि ट्रेन की चपेट में आकर किशोर की जान गई। मृतक की पहचान नूरसराय के बेलदरिया गांव निवासी सुगंबर चौहान के 15 साल के पुत्र गोलू कुमार के रूप में की गई। रेल थानाध्यक्ष संजय पंडित ने बताया कि किसी ट्रेन की चपेट में आकर मौत होना प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

