• November 20, 2025 6:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवती समेत दो की गई जान, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 18, 2024

राज – 9334160742 

दीपनगर थाना पुलिस ने सोमवार को ग्रामीणों की सूचना पर कोसुक के पंचाने नदी से बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया। कुछ ग्रामीण नदी में पशु धो रहे थे। उसी दौरान उनकी नजर पानी में उपलाई लाश पर गई। पुलिस शव को कब्जे मेंकर उसे पोस्टमर्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि मृतक करीब 85 वर्ष की हैं। अंदेशा है कि नहाने के दौरान डूबकर उनकी मौत हुई। पोस्टमार्टम के बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल में रखा गया है।

इसी तरह सड़क दुर्घटना में जख्मी एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका सरमेरा के सदहा निवासी राजन पंडित की 25 वर्षीया पुत्री कांति कुमारी है। शनिवार को बाइक की टक्कर से युवती जख्मी हो गई थीं। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त बाइक नम्बर के आधार पर सवार की पहचान कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।