• November 20, 2025 3:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग नदी में डूबकर दो की गई जान, जाने घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 31, 2024

रोहित – 9334160742 

करायपरसुराय थाना अंतर्गत गुलरिया बिगहा गांव स्थित लोकाइन नदी में शुक्रवार को नहा रहा किशोर डूब गया था। एनडीआरएफ की टीम शनिवार को नदी से शव खोज निकाली। मृतक शंकर पासवान का 15 वर्षीय पुत्र अजित कुमार है।

शव पटना जिला के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एरई गांव के छिलका के समीप मिला। शव मिलने की खबर के बाद परिजनों की दहाड़ गांव में गूंजने लगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह सरमेरा थाना क्षेत्र के हुसैना बिगहा गांव में शनिवार को पैर फिसलने से धनायन नदी में गिरे बच्चे की डूबकर मौत हो गई। मृतक कौशल चौहान का 11 साल का पुत्र मणि कुमार है। परिवार ने बताया कि बालक नदी किनारे खेल रहा था। उसी दौरान हादसा हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।