• November 20, 2025 7:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर गई दो की जान, जानें कहां हुई घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jun 13, 2021

राज – 7903735887 

कतरीसराय थाना अंतर्गत कतरपुर गांव के समीप रविवार को मिट्‌टी लोड ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की मौत हो गई। मृतक कतरीडीह गांव निवासी लालधारी मांझी का पुत्र सुनील मांझी है। परिजनों ने बताया कि मिट्‌टी लोड वाहन रोड पर चढ़ाई के दौरान पलट गया। जिससे दबकर चालक की मौके पर जान चली गई। थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी तरह अस्थावां थाना क्षेत्र के मतिन बिगहा गांव निवासी लक्ष्मण चौहान शनिवार को नूरसराय थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए थे। जख्मी की मौत रविवार को इलाज के दौरान अस्थावां के निजी क्लिनिक में हो गई। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया किा शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।