• November 20, 2025 7:23 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महिला समेत दो की गई जान, सड़क पर लाश रख हंगामा…

ByReporter Pranay Raj

Mar 13, 2022

आशीष  – 7903735887

खुदागंज थाना अंतर्गत शोभा बिगहा गांव के पास भूसा लोड पिकअप के पलट जाने से दबकर एक अधेड़ की मौत हो गई। जबकि, दो अन्य ग्रामीण जख्मी हो गए। मृतक शोभा बिगहा गांव निवासी कविन्द्र प्रसाद यादव हैं। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। हंगामा की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आ गए। परिवार को बीस हजार का चेक उपलब्ध कराया गया। तब करीब दो घंटे बाद मार्ग से जाम हटा। थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

इसी तरह हरनौत थाना क्षेत्र के चेरन-धर्मपुर गांव के समीप ट्रैक्टर से कुचलकर बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। मृतका स्व. कारु बिंद की 72 वर्षीया पत्नी शांति देवी है। परिवार ने बताया कि वह गांव के पास सड़क पार कर रही थी। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। जिससे वह जख्मी हो गईं। जख्मी की मौत विम्स में इलाज के दौरान हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है।