November 15, 2024

न्यूज नालंदा – यूपी पुलिस के सिपाही समेत दो की मौत, जानें कैसे गई जान…

0

सूरज – 7903735887 

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में यूपी के पुलिस जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई। नालन्दा थाना क्षेत्र के भदारी गांव में यूपी में तैनात पुलिस जवान की शुक्रवार की सुब तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। मृतक स्व.मुसाफिर सिंह के पुत्र 59 वर्षीय पुत्र उमेश प्रसाद यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात थे। भतीजी की शादी में शामिल होने वह गांव आए थे। उसी दौरान सुबह में उनकी तबियत बिगड़ने से मौत हो गई। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।

परिवार ने बताया कि उमेश यूपी के अलीगढ़ जिला के शास्त्री नगर चौकी में तैनात थे। 9 मई को उनकी भतीजी की शादी थी। शादी में शामिल होने वह परिवार के साथ आए थे। सुबह में अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि की। हार्ट अटैक से मौत का अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है। मृतक को एक पुत्र का भरापूरा परिवार है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया किपोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा

इसी तरह अस्थावां थाना अंतर्गत शेरपुर रेलवे क्रोसिंग के समीप मिट्टी लोड ट्रैक्टर पलटने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गयी । मृतक राजेश मांझी का 19 वर्षीय पुत्र अजय मांझी है।
अजय शेरपुर में निर्माणाधीन रेलवे लाइन के समीप मजदूरी का काम करता था । देर शाम मिट्टी लोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे दबकर उसकी मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया | थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है । शव का पोस्टमार्टम करा कर उसे परिजन के हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Not Allowed