• November 20, 2025 7:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो मौत: चालक समेत दो की गयी जान ….

ByReporter Pranay Raj

May 7, 2022

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजस्थान राज्य के जिला भरतपुर थाना चकजाना के नगला हातीपुरा गांव निवासी रूप सिंह के 25 वर्षीय पुत्र राजकुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मृतक के पिता ने बताया कि वे लोग दीपनगर थाना क्षेत्र के सिपाह गांव में किराए के कमरे में रहता था ।

चालक की मौत :

बिंद थाना क्षेत्र के नौरंगा- कुशहर मार्ग में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर 20 फीट गड्ढे में पलट गई। इस घटना में चालक की मौत हो गई। वहीं उसपर सवार 2 अन्य लोग जख्मी हो गए। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी कामेश्वर प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायलों की पहचान नौरंगा गांव निवासी जानकी प्रसाद के पुत्र सच्चिदानंद प्रसाद एवं विशुनपुर गांव निवासी भासो केवट के रूप में की गई। घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि पिंटू कुमार खेत जुताई को लेकर विशुनपुर गांव के खलिहान जा रहा था उसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और 20 फिट गड्ढे में पलट गया। जिसकी वजह से पिंटू कुमार की मौत हो गई।