न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में महिला समेत दो की गई जान…
सूरज – 7903735887
बिंद थाना इलाके में शुक्रवार को शौच गई महिला की नदी में डूबकर मौत हो गई। मृतका रामाधीन जमादार की 55 वर्षीया पत्नी रूक्मिणी देवी है। परिवार ने बताया कि महिला घर से शौच के लिए निकली थी। जिसके बाद देर तक नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान उनकी लाश नदी से मिली। थानाध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।
इसी तरह कल्याण बिगहा ओपी के टांड़ापर गांव में गुरुवार की शाम सोमर बिंद के 28 वर्षीय पुत्र सुमीर बिंद की करंट से मौत हो गई। रात करीब 8 बजे युवक शौच के लिए घर से निकला था। उसी दौरान रास्ते में पूर्व से गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आकर उसकी जान चली गई। मौत के बाद परिवार की चीख पुकार गांव में गूंजने लगी। ओपी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पीड़ित परिजन को प्रशासनिक अधिकारियों ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया। इसके अलावा मुखिया ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार की सहायता दी। घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सूरजभान कुमार , रंजीत चौहान, सोनू ब्यास ,ई.अशोक कुमार सिंह,मनीष सिंह मुखिया आरके सागर, कमलेश पासवान जिप सदस्य विपेंद्र पासवान ,प्रमुख रेखा देवी, भीम कुमार
अखिलेश पासवान,पवन सिंह,वीरमणि कुमार,मिथलेश कुमार,केदार, संटू चौहान,कामदिल बिन्द,रतन कुमार, टूनटून,विकास कुमार सूरज सहदेव,अनारक प्रसाद रंजीत, शंकर मांझी मिथुन,मुकेश कुमार ने गांव पहुंच कर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दिया |