न्यूज नालंदा – जेवर दुकानदार हत्याकांड में दो अंतरजिला बदमाश धराया, जानें कैसे आया रडार में
राज – 7903735887
नालंदा पुलिस ने ज्वेलरी दुकान में लूट के दौरान व्यवसायी की गोली मार हत्या मामले में पुलिस टीम ने दो अंतरजिला बदमाशों को हथियार-कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के पास से एक पिस्टल, चार कारतूस, तीन मोबाइल, लूटी दो पायल और जेवर का थैला बरामद हुआ। बदमाशों को सोहसराय थाना क्षेत्र के कखड़ा गांव के समीप से पकड़ा गया। जहां घटना की योजना बना रहे थे। मौके से कुछ सहयोगी फरार होने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों में मसौढ़ी निवासी स्व. रामानुज यादव का पुत्र अरविंद कुमार उर्फ भीम यादव। भीम वर्तमान में पटना के बहादुरपुर में रह रहा था। पटना के बहादुरपुर निवासी राजू पासवान का पुत्र धनंजय कुमार उर्फ भोकटा शामिल है। पटना जिला के अलग-अलग थाना में अरविंद पर 8 और धनंजय पर 4 केस दर्ज है। छापेमारी सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में हुई। टीम में सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, दारोगा नंदन कुमार सिंह, डीआईयू के पदाधिकारी और कर्मी शामिल थे।
जानें घटना
सोहसराय थाना क्षेत्र के मगध कॉलनी स्थित सोहगन ज्वेलर्स नामक दुकान में 13 जनवरी को बदमाशों ने दिन के उजाले में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। लूट के विरोध पर बदमाशों ने दुकानदार सुमन उर्फ चिंटू की गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी।
तकनीक से धराया
एसपी अशोक मिश्रा बताया कि लूट व ज्वेलरी व्यवायी पूर्व में पटना निवासी अमीत कुमार की गिरफ्तारी हुई थी।अमीत ने पूछताछ में घटना में संलिप्ता स्वीकार कर ली। वह कार चालक था। पूछताछ में उसने अन्य बदमाशों का खुलासा किया। रात में गुप्त सूचना मिली कि कुछ बदमाश सोहसराय थाना इलाके में अपराध की योजना बना रहे हैं। जिसके बाद छापेमारी कर दो बदमाशों को हथियार-कारतूस के साथ पकड़ा। जांच में खुलासा हुआ कि दोनों बदमाश ज्वेलरी व्यवायी हत्याकांड के मुख्य आरोपित है। बदमाशों की निशानदेही पर लूट का दो पायल और ज्वेलरी थैला बरामद हुआ। घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है।