• November 20, 2025 7:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – खून की होली: अभी अभी महिला समेत दो की गोली मार हत्या …

ByReporter Pranay Raj

Mar 19, 2022

राज – 7903735887 

जहां एक ओर पूरा देश होली के रंग में सराबोर होकर खुशियां मना रहा है वहीं परबलपुर थाना इलाके के अलामा गांव में आपसी विवाद में खून की होली खेली गयी | दोपहर बाद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर तीन लोगों को गोली मार दिया | जिससे महिला समेत दो लोगों की मौत हो गयी | मृतकों में अनिल राउत की पत्नी रेणु देवी और आशा देवी  हैं।  जबकि जख्मी शिवनंदन रावत विम्स में इलाजरत है । आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर आक्रोशितों को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटें हैं। परिजनों ने बताया कि आपसी विवाद में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। जिसके बाद फायरिंग होने लगी। 2 महिला समेत तीन लोग फायरिंग की चपेट में आकर जख्मी हो गए। तीनों जख्मी को इलाज के लिए भी विम्स ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।आपसी विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है।