• November 20, 2025 7:04 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – महिला समेत दो की गई सड़क पर जान, जानें घटना

ByReporter Pranay Raj

May 21, 2021

जिले के अलग-अलग थाना इलाके में हुई सड़क दुर्घटना में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। सोहसराय थाना अंतर्गत आशा नगर मोहल्ला के समीप एनएच 20 पर शुक्रवार को टैंक लॉरी की चपेट में आकर बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि, पति व मासूम भांजी जख्मी हो गए। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग करते हुए एनएच पर जाम लगा दिया। मृतका सिलाव थाना क्षेत्र के सिलावडीह निवासी तरुण कुमार की पत्नी नीलू कुमारी का एएनएम में चयन हुआ था। पति व बच्ची के साथ वह ज्वाइनिंग के कागजात लाने चंडी जा रही थी। उसी दौरान हादसा हुआ। जख्मी पति व बच्ची को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
हंगामा की सूचना पाकर बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह मौके पर आ गए। आक्रोशितों को प्रावधान के तहत गृह प्रखंड से मुआवजा देने का आश्वासन दे, शांत कराया गया। तब करीब घंटे भर बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि से टैंक लॉरी जब्त कर ली गई। जबकि, चालक फरार होने में सफल रहा।

कार सवार युवक की मौत

एनएच 20 पर बालाजी पेट्रोल पंप के समीप पास शुक्रवार की शाम ट्रक के टक्कर से कार सवार युवक की मौत हो गई। जबकि, दो सवार घटना में जख्मी हो गए। दुर्घटना सोहसराय और दीपनगर थाना के सीमा क्षेत्र के समीप हुई। दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर सीमा विवाद में उलझ गई। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। मृतक शृंगारहाट निवासी 25 वर्षीय सोनू कुमार है। जख्मी सूरज और पुरुषोत्तम कुमार को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। तीनों युवक किसी काम से जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस पदाधिकारियों के बताया कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।