• November 20, 2025 6:53 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जानलेवा गर्मी: शिक्षक समेत दो की मौत, कई पुलिसकर्मी हुए अचेत…

ByReporter Pranay Raj

May 29, 2024

राज – 7903735887 

प्रचंड गर्मी जानलेवा हो गई गई। बुधवार को अलग-अलग थाना इलाके में शिक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। परिजन मौत का कारण प्रचंड गर्मी व लू बता रहे हैं। थरथरी के प्राथमिक विद्यालय पुरंदरपुर में कक्षा में पढ़ा रहे शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद की एकाएक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।
प्रभारी प्रधानाध्यापिका उम्दा कुमारी ने बताया कि पढ़ाने के दौरान शिक्षक की लू से तबीयत बिगड़ गई। जिस कारण वह जमीन पर लेट गए। शाम चार बजे वह स्कूल से किसी तरह निकले। उसी दौरान रास्ते में वह अचेत हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई।
इसी तरह नूरसराय के ककड़िया गांव में घास काट रहे बुजुर्ग की तीखी धूप से झुलसकर मौत हो गई। मृतक 80 वर्षीय मरण यादव उर्फ लोहा सिंह हैं। परिवार ने बताया कि प्रचंड गर्मी में घास काटने के दौरान वह धूप से झुलसकर गिर गए और उनकी जान चली गई। तीखी धूप से बुजुर्ग की चमड़ी भी जल गई थी।
वहीं, डुयूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी भी प्रचंड गर्मी से गश्त खाकर गिर गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया।