न्यूज नालंदा – हादसे में छात्र समेत दो की मौत ,आक्रोशितों से किया सड़क जाम , जानें मामला …..
राज – 7903735887
जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसा और करंट की चपेट में आने से छात्र समेत दो की मौत हो गयी | घटना छबिलापुर और हिलसा थाना क्षेत्र में घटी है | छबिलापुर थाना इलाके के राजगीर-इस्लामपुर एसएच पर बिहार पुलिस अकादमी के पास शनिवार को अनियंत्रित ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल सवार इंटर के छात्र की मौत हो गयी। मृतक मोरा गांव निवासी अरविंद तांती का 16 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार है। वह कटारी मोड़ पर कोचिंग से पढ़ाई कर साइकिल से घर लौट रहा था।हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने एसएच को जाम कर दिया। मुआवजा व ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर दो घंटे से अधिक समय पर सड़क जाम रखी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन के हवाले कर दिया है।
इसी तरह हिलसा थाना क्षेत्र के कुर्मिया बिगहा गांव में करंट से युवक की मौत हो गयी। मृतक जलंधर बिंद का 22 वर्षीय पुत्र पुटुस कुमार है। परिजन ने बताया कि शनिवार को वह डीजे ट्रॉली पर साउंड सिस्टम सेट कर रहा था। उसी समय करंट की चपेट में आकर झुलस गया। परिजन उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाये। यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये शव को लेकर चले गये। लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।