न्यूज नालंदा – पूर्वी चंपारण के मजदूर समेत दो की मौत, जाने घटना…
सूरज – 7903735887
जिले के दो अलग अलग क्षेत्र में करंट की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बालक समेत दो लोगो की मौत हो गई। घटना रहुई और अस्थावां थाना इलाके में घटी है । संबंधित थाना पुलिस ने कार्रवाई में जुट गई है। अस्थावां थाना इलाके रजवा गांव में मोटर चालू करने के दौरान करंट की चपेट में आने से मजदूर की मौत हो गई। मृतक पूर्वी चंपारण जिला के पीपरा गांव निवासी सूरवल साव का 37 वर्षीय पुत्र कृष्णा साव है । सहकर्मी ने बताया कि वे लोग बराज का काम कर रहे हैं । काम करने के दौरान वह करंट की चपेट में आने से मौत हो गया । अस्थावां थानाध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
इसी तरह रहुई थाना क्षेत्र के उतरनामा गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई हैं। मृतक बब्लू राम का 10 वर्षीय पुत्र सूदन उर्फ रजनीश कुमार है। परिजनों ने बताया कि बालक पास की गली में खेल रहा था । इसी दौरान वह बिजली के तार की चपेट में आ गया । जिससे उसे करंट लग गई। आनन फानन में उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । मौत की खबर मिलते ही परिजन कलेजा पीटते हुए शव का बिना पोस्टमार्टम कराए लेकर चले गए।