न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में किसान समेत दो की मौत, जाने घटना…
राज – 9334160742
तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र के कुकुरबर गांव में खेत पटवन कर रहे किसान की करंट से मौत हो गई। परिजन मौत का कारण विद्युत विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। मृतक 58 वर्षीय कृष्णा प्रसाद थे।
परिवार ने बताया कि किसान खेत पटवन कर रहे थे। उसी दौरान पूर्व से गिरे विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आकर करंट से उनकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष जयप्रकाश कुमार ठाकुर ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
इसी तरह बिहार थाना क्षेत्र के नईसराय मोहल्ला स्थित सेवा कुटीर में रह रहे अधेड़ की रविवार को मौत हो गई। मृतक 48 वर्षीय अर्जुन कुमार वर्मा थे। कुछ माह से वह सेवा कुटीर में रह रहे थे। मौत के बाद सेवा कुटीर के कर्मी शव को अस्पताल में छोड़ फरार हो गए। करीब पांच घंटे बाद पुलिस ने कर्मियों को बुलाया। तब शव का पोस्टमार्टम कराया जा सका। थानाध्याक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि सेवा कुटीर के कर्मी बीमारी से मौत बता रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पट होगा।