न्यूज नालंदा – 2.15 लाख नगदी संग दो फ्रॉड धराया, जाने कार्रवाई…
राज – 9334160742
गिरियक थाना पुलिस ने कोयरी बिगहा के मरकट्टा बघार में छापेमारी कर दो साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 2,15,800 नगदी, 5 मोबाइल, ठगी का हिलसा लिखी कांपी, तीन एटीएम कार्ड बरामद हुआ। गिरफ्तार लोगों में कोयरी बिगहा निवासी गिरबल प्रसाद का पुत्र नीतीश कुमार और इंद्रदेव का पुत्र मंटू कुमार शामिल है।
बदमाश सोशल मीडिया पर बिड़ला कैपिटल फाइनेंस का फर्जी विज्ञापन प्रसारित कर, लोने देने का झांसा दे नगारिकों से ठगी कर रहा था।
राजगीर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि गांव में कुछ लोग फ्रॉड कर रहे है। जिसके बाद छापेमारी की गई। मौके से दो फ्रॉडों को नगदी, मोबाइल व अन्य आपतिजनक सामानों के साथ पकड़ा गया। छापेमारी में गिरियक थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद, दारोगा मुश्ताक अंसारी, विभाकर चौधरी समेत अन्य सुरक्षाकर्मी शामिल थे।