न्यूज नालंदा – ब्लूटूथ डिवाइस और मोबाइल के साथ दो परीक्षार्थी गिरफ्तार , जानें कैसे करता था उपयोग …..
राज – 7903735887
केंद्रीय चयन पर्षद बिहार द्वारा बिहार अग्निशमन सेवा में “अग्निक” के पद पर नियुक्ति हेतु आज कड़ी सुरक्षा के बीच दो पालियों में लिखित परीक्षा ली गयी । इसके लिए 29 केंद्र बनाए गए थे।
प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10:00 बजे से 12:00 बजे मध्याह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 2:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक आयोजित किया गया ।
इस दौरान किसान कॉलेज से ब्लूटूथ डिवाइस के साथ सिलाव थाना क्षेत्र के प्रकाश पासवान के पुत्र कन्हैया कुमार और नवादा जिले के जलालपुर निवासी नागेंद्र कुमार चांद के पुत्र हिमांशु कुमार को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया । इस ब्लूटूथ डिवाइस को माइक को कान तो ब्लूटूथ को शरीर में छिपाकर परीक्षा दे रहा था |
प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक केंद्र ऑब्ज़र्वर एवं दो-दो स्टैटिक दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे । परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन को लेकर 14 गश्ती दल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए थे । साथ ही 6 वरीय पदाधिकारी उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किए गए थे जो लगातार विभिन्न सम्बद्ध परीक्षा केंद्रों के बीच भ्रमणशील रहे ।
इस दौरान शहर के कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही इस कारण परीक्षार्थियों को काफी परेशानियों का सामान करना पड़ा ।