राज – 9334160742
नूरसराय थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में ठनका से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में छतरपुर गांव निवासी रामाश्रय यादव की पत्नी चांदनी देवी और धरमपुर गांव निवासी चपरासी यादव के 50 वर्षीय पुत्र सुरेश यादव हैं। घटना में दो लोगों के जख्मी होने की भी सूचना है।
परिवारों ने बताया कि दोनों अपने-अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान ठनका की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों की दहाड़ गांव में गूंजने लगी।
थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

