न्यूज नालंदा- एलाइंस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान मेला संपन्न
राज की रिपोर्ट- 7079013889
बिहारशरीफ के पटेल नगर नाला रोड स्थित एलाइंस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय विज्ञान मेला संपन्न हो गया | विज्ञान मेला में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा करीब 52 प्रदर्शनी लगाया गया था | जिसमें विज्ञान के अलग अलग प्रयोग और वर्किंग मॉडलों के माध्यम से विज्ञान के कॉन्सेप्ट्स और रोजमर्रा के विज्ञान , बेहतरीन मॉडलों के द्वारा समाजिक अध्ययन और समाज के ज्वलंत विषयों से अभिभावकों को अवगत करा रहे थे | “मां और विज्ञान” सेक्शन, अमेज़न फारेस्ट में आग , चुम्बकीय मोटर , आदिवासी और उनके पहनावे जैसे कई प्रोजेक्ट्स आकर्षक का केंद्र था | “स्मॉल साइंस” का सेक्शन में नन्हें नन्हें बच्चों के द्वारा स्मार्ट बल्ब और स्मार्ट स्विच कंप्यूटर के प्रोजेक्ट्स लगाया गया जो विशेष आकर्षण का केंद्र था | इसके अलावा आने वाले लोगों ने गणित के प्रोजेक्ट्स को भी काफी सराहा गया | बच्चों के द्वारा तैयार किया गया आर्ट एंड क्राफ्ट के नमूने, अलग अलग सेल्फी पॉइंट्स भी लोगों को अपनी तरफ खींच रहा था |
इस मौके पर विधालय प्राचार्य प्रभाकर कुमार ने बताया कि 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है इसी के तहत विद्यालय छात्र-छात्राओं के बीच हर साल दो दिवसीय विज्ञान मेला का आयोजन करता है | जो छात्र – छात्राओं को और अधिक कॉंफिडेंट बनाता है , उनके प्रस्तुति को और बेहतर करता है तथा समाज में विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करता है | इस अवसर पर शिक्षक विमल कुमार के द्वारा साइंस प्रोजेक्ट, अंजली भारती के द्वारा सोशल साइंस, दीपाली मिस के द्वारा मैथ प्रोजेक्ट, सुनिल कुमार के द्वारा कंप्यूटर प्रोजेक्ट के मॉडल बनाने में सहयोग प्रदान किया गया | इस मौके पर स्कूल मैनेजर आलोक सिन्हा , शिक्षक सुचित कुमार, नलिन कुमार, कोमल कुमारी, सुप्रिया कुमारी , विकास कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे |