• November 20, 2025 5:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दो साइबर फ्रॉड पड़ोसी जिला से सहयोगियों संग गिरफ्तार, जाने कार्रवाई…

ByReporter Pranay Raj

Aug 27, 2024

राज – 9334160742 

नवादा जिला के वरिसलीगंज थाना पुलिस ने पैंगरी गांव के समीप बगीचा की घेराबंदी कर पांच साइबर फ्रॉडों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार फ्रॉडों में दो नालंदा जिला का है। फ्रॉड बगीचा में बैठकर देश के विभिन्न प्रांतों से भोलेभाले लोगों लोन, बड़ी कंपनियों के एजेंसी देने का झांसा दे उनसे ठगी कर रहा था। साइबर क्राइम पोर्टल पर पीड़ित के द्वारा शिकायत दर्ज कराई जा रही थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए आर्थिक अपराध इकाई पटना के द्वारा नवादा साइबर सेल को कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस छापेमारी की।
गिरफ्तार फ्रॉडों में पैंगरी निवासी शशिकांत कुमार, पवन कुमार, शशिकांत कुमार, बिहारशरीफ के खंदकपर निवासी शैलेश कुमार का पुत्र शशिकांत सिंह उर्फ गुड्‌डू और दीपनगर के देवीसराय निवासी अशोक प्रसाद का पुत्र रवि कुमार शामिल है।