• November 20, 2025 7:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -चांद की रोशनी में ताला तोड़ रहा दो बदमाश धराया, जानें क्या हुआ हश्र..

ByReporter Pranay Raj

Apr 1, 2022

राजा – 7903735887 

पिछले कुछ महीने से शहर ही नहीं बल्कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई है बावजूद पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर बदमाशों का हौसला बुलंद है बिहार थाना क्षेत्र के कुमार सिनेमा परिसर में गार्ड के प्रयास से एक नाबालिग समेत दो चोर को चोरी का प्रयास करते पकड़ा गया । जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया ।

गार्ड शंकर यादव की मानें तो रात्रि के करीब ढाई बजे चार की संख्या में आया बदमाश दवा दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास कर रहा था । जिसपर उन्होंने खदेड़ कर दो बदमाश को पकड़ लिया । पकड़ा गया नगर थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है । यह मून गैंग का सदस्य है जो मध्य रात्रि में चोरी समेत अन्य घटनाओं को अंजाम देता है । दवा दुकानदार संजय कुमार ने बताया कि पिछले दिनों भी एक दवा दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास किया गया था । जिसके बाद से यहां नाइट गार्ड को सजग रहने की चेतावनी दी गई थी । इसी का नतीजा है कि आज दो चोर पकड़ा गया है । नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है ।